पीएम आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद
उदयपुर, 30 मई। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को सुबह 10 बजे से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।जिला परिषद एसीईओ विनय पाठक ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से सीधा संवाद के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं चयनित लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का जिले के लाभार्थियों से संवाद का भी कार्यक्रम है। जिला प्रशासन की ओर से सीधा संवाद कार्यक्रम से जुड़ने के लिए नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में व्यवस्था की गई है।