राउमावि सांगवा में राउंड टेबल इंडिया द्वारा 60 लाख रुपए खर्च बनाए 8 कक्षा कक्षों के ब्लॉक का हुआ उद्घाटन, 

राउंड टेबल इंडिया द्वारा ही आधुनिक आठ कक्षा कक्ष के अलावा दो शौचालय, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मोटर सहित ट्यूबवेल, फर्नीचर सेट ,स्मार्ट टीवी, झूले व डवलप प्ले एरिया सांगवा विद्यालय को सुपुर्द किए,
₹3लाख का ग्रामीणों ने भी दिया अंशदान
फतहनगर । मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा में शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे राउंड टेबल इंडिया के ‘उदयपुर राउंड टेबल 253’द्वारा 60 लाख रुपए की कीमत से बनाए नवनिर्मित आठ कक्षा कक्ष के ब्लॉक का उद्घाटन किया गया । उपरोक्त शैक्षिक ब्लॉक के अलावा राउंड टेबल इंडिया द्वारा ही  विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग शौचालय, पेयजल हेतु ट्यूबवेल मोटर सहित, वर्षा जल संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट कक्षा कक्षा के लिए स्मार्ट टीवी, लाइब्रेरी के लिए आवश्यक अलमारी एवं बच्चों के खेलने के झूलों सहित प्ले एरिया का उद्घाटन किया गया । अतिथियों के हाथों शिलालेख पट्ट का अनावरण एवं कक्षा कक्षों के गेट पर लगे फीते काटकर उद्घाटन की रस्म की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा की प्रधानाचार्य व पीईईओ सुनीता पालीवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से विद्यालय में छात्र संख्या के अनुपात में कक्षा कक्षों की बहुत कमी थी जिसके चलते विद्यार्थी बहुत परेशान रहते थे।  6 माह पूर्व राउंड टेबल इंडिया के द्वारा इस विद्यालय की सुध ली गई और ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के भरपूर सहयोग के चलते तथा ग्रामीणों द्वारा ₹तीन लाख का आशिक अंशदान सहयोग स्वरूप एकत्र कर दिए जाने पर राउंड टेबल इंडिया ने 60 लाख रुपए खर्च कर विद्यालय में छः माह में उपरोक्त सभी आवश्यक भौतिक सुविधाओं का निर्माण करवा दिया गया । जो विद्यालय एवं  पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
शिक्षा विभाग की ओर से राउंड टेबल इंडिया का आभार व धन्यवाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राउंड टेबल इंडिया के एरिया  चेयरमैन हिमांशु मेंदीरता थे एवं विशिष्ट अतिथि रीची ग्रुप के ओपी शर्मा ,राउंड टेबल इंडिया के एरिया सेक्रेटरी दीपेश कोठारी ,एरिया एडवाइजर दीपक भंसाली, एरिया ऑनरेटी  टेबलर ऋषभ वरडीया, प्रोजेक्ट कन्वेटर किशुंक जैन, एरिया प्रोजेक्ट कन्वेटर अविनाश कासलीवाल , आर्किटेक्ट ऑफ़ प्रोजेक्ट मेघा देवपुरा एवं जय देवपुरा, प्रोजेक्ट कनवेटर मनन नाहर , सचिव पार्थ कर्णावत , अर्पित लोढ़ा ,अनुभव सिंधवी ,अतुल देवपुरा ,गर्वित कृष्णानी आदि थे।
राउंड टेबल इंडिया के सहयोगी संस्थान शेफी फाउंडेशन, रिची ग्रुप, कएरो इंडस्ट्रीज, स्टार हाउसिंग फाइनेंस, मंगला टीएमटी ,ज्ञानेश ग्रुप एवं गीतांजलि हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज ने नवनिर्मित कक्षा कक्ष में सहयोगी एवं
कोस्पॉन्सर की भूमिका निभाई।
सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों के द्वारा मेवाड़ी पाग व ऊपरना धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि हिमांशु मेंदीरता ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का पूरा फाउंडेशन बच्चों से बनता है इसलिए राउंड टेबल इंडिया बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आधुनिक व सुविधाजनक विद्यालय कक्षा कक्ष का निर्माण देश भर में कर रहा है उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि  वे अच्छे आधुनिक सुविधायुक्त कक्षा कक्षों में अच्छे से मन लगाकर अध्ययन करते हुए आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!