राजसमंद : रेलमगरा में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने रेलमगरा में किया शिविर का अवलोकन
संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने किया खमनोर में आयोजित शिविर का निरीक्षण  
रेलमगरा में 1500 से अधिक तो खमनोर में 1 हजार से अधिक व्यक्ति हुए लाभान्वित
राजसमंद, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान के तहत रेलमगरा पंचायत समिति स्तर पर फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1500 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। सीएचसी रेलमगरा पर आयोजित शिविर का अवलोकन विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अवलोकन किया तथा शिविर में दी जा रही चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं को देखा।
शिविर अवलोकन के बाद विधायत श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरो के माध्यम से आमजन को दी जा रही सेवाओं की सराहना की तथा विभागीय अधिकारी – कार्मिको, आशा सहयोगिनीयों आव्हान किया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि आमजन तक केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित चिकित्सकीय योजनाओं को आमजन तक पहुंचाये तथा लाभान्वित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ंजन आरोग्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत प्रदेश ही बल्कि दूसरे प्रदेश में भी 5 लाख तक का उपचार बिल्कुल कैशलेस किया जा रहा है। उन्होंने आशा सहयोगिनीयों से वार्ता कर ग्रामीण क्षैत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण सामग्री का किट का वितरण लाभार्थीयो को किया। रेलमगरा शिविर का निरीक्षण सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने भी किया तथा वहां उपस्थित अधिकारी – कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
खमनोर ब्लॉक पर सीएचसी खमनोर पर शिविर का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने निरीक्षण किया तथा वहां दी जा रही चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। खमनोर में आयोजित शिविर में 1 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लाभ लिया।
शिविर में गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच, बच्चो का टीकाकरण, अतिविशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सको एवं विशेषज्ञ चिकित्सको से टेलिकंसल्टेशन, विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं रजिस्ट्रेशन, पीएमजेएवाई ई- केवाईसी, कार्ड का वितरण, आभा आई़.डी बनना, एलौपेथी के साथ ही आयुष पद्धति से रोगो से उपचार की सुविधा तथा दिव्यांगजनो को यूडीआईडी प्रमाण पत्र वितरीत किये गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!