उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा सोमवार को उदयपुर आएंगे। वह यहां उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे। अलग—अलग दो सत्रों में वह राज्य विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्र प्रदान करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष नड्डा सुबह साढ़े नौ बजे विमान से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उतरेंगे। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद सीधे होटल हावर्ड जॉनसन पहुंचेंगे। जहां दो चरणों में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रथम सत्र सुबह दस बजे शुरू होगा, जिसमें उदयपुर शहर, देहात, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़ जिला के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं दूसरा चरण दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसमें बांसवाडा, डूंगरपुर, राजसमंद जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इधर, नड्डा की यात्रा से पहले ही रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर पहुंच गए।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संभाग स्तरीय बैठक में उपस्थित रहेंगे.