चुनाव के समय देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही भाजपा

उदयपुर, 27 अक्टूबर.  राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर कांग्रेस नेताओं पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई द्वारा किए जा रहे दुरुपयोग पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की हताशा को प्रकट करती है। पूरा देश जानता है कि जब जब किसी भी राज्य में चुनाव आते है तो ईडी की छापेमारी शुरू हो जाती है। उनका कहना है कि राजस्थान में पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना आने के बावजूद जो बेहतरीन कार्य किए और जो जनकल्याणकारी योजनाएं राजस्थान के हर वर्ग को दी है उसको देखते हुए भाजपा के पास राजस्थान की जनता के सामने चुनाव में जाने का कोई विकल्प नहीं बचा था। इसी हताशा में अब केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
देहात जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी और प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने ऐसी द्वेषतापूर्ण कारवाई की कड़ी निंदा करते हैं और भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार यह जान ले कि राजस्थान की जनता सब देख रही है और राजस्थान की जनता जानती है कि ऐसी कार्रवाई किस लिए की गई। इसका जवाब भाजपा को राजस्थान की जनता मतदान के दिन देगी और निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी और राजनीति में इस तरह की द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!