भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने किया घर-घर जनसम्पर्क

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताराचंद जैन ने आज डोर टू डोर कैंपेन के तहत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ भेंट की।
इसके साथ ही आज प्रातः भारतीय जनता पार्टी के चारों मंडल कार्यालय में पहुंचे वहां पर कार्य कर रही टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कल वोटिंग के लिए विचार विमर्श कर अपने पक्ष में, अधिक से अधिक मतदान करने के लिए रणनीति बनाई।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने आज भाजपा पदाधिकारियों व मण्डल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ले कर कल 25 नवम्बर के दिन अधिकाधिक मतदान कराने के दिशा निर्देश दिये। पिछली विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्राप्त मतों के आंकड़े बताकर इस चुनाव के लिए लक्ष्य दिए। हर बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं की जानकारी ली एवं वहाँ प्रचार सामग्री लगानें के निर्देश दिये। कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करानें के निर्देश दिये कि अपने वार्ड से वो सभी मतदाता मतदान करें जो अपने घर पर मौजूद है। उन्हें मान मनुहार कर मतदान स्थल तक पहुंच मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!