भाजपा प्रत्याशी ताराचंद ने मेरे साथ ही मेरे समाज और हिंदू धर्म को अपशब्द बोला, आहत हूं : प्रोफेसर गौरव वल्लभ

 प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि मैं उस महर्षि दाधीच का वंशज हूं जिन्होंने अपनी हड्डियां भी दान दे दी थी
उदयपुर। मंगलवार को उदयपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने भाजपा के प्रत्याशी ताराचंद जैन पर करार हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी ताराचंद जैन खुद कभी वाद-विवाद के लिए सामने आते नहीं, लेकिन अखबार के जरिये कहा कि मैं ब्राह्मण नहीं बाबा या वैष्णव हूं. इस पर प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने ना सिर्फ मुझे बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज और हिंदू धर्म को अपशब्द बोला है. इससे मैं आहत हूं, मर्माहत हूं. प्रोफेसर वल्लभ ने कहा कि मैं उस महर्षि दाधीच का वंशज हूं जिन्होंने दूसरों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, यहां तक कि उन्होंने अपनी हड्डियों को भी दान दे दिया था. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि वे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कहा कि ताराचंद जी जैन समाज से आते हैं, लेकिन आज तक ना ही जैन समाज को लेकर कोई अपशब्द बोला है और ना ही आगे जीवन में कभी भी कुछ बुरा बोलूंगा. मंगलवार को ही जैन समाज के लोगों के साथ आत्मियता के साथ मुलाकात की. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि ताराचंद जैन जी लगातार ब्राह्मणों के ऊपर हमला कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर ब्राह्मणों से इतनी नफरत क्यों करते हो ? खुद कभी मंदिर जाते नहीं, लेकिन सुबह पूजा और नियमित रूप से संध्या आरती करने वाले से उसके ब्राह्मण होने का सबूत मांगते हो. इससे ना सिर्फ गौरव वल्लभ, ब्राह्मण समाज बल्कि पूरी हिंदू धर्म आहत हुआ है.
लांच किया वचन पत्र : मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट के लिए अपना जनसंकल्प पत्र सह वचन पत्र लांच किया. जिसमें उन्होंने उदयपुर में इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट, माइनिंग इंडस्ट्री, टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देकर उदयपुर में रोजगार का सृजन करना, अंडर पास व ओवर ब्रिज बनवाने, नये शैक्षणिक केंद्र खोलने, उदयपुर में हाईकोर्ट की फुल बेंच की स्थापना करने, उदयपुर को मेडिकल हब बनाने, उदयपुर की झीलों को साफ करने, शहर की साफ-सफाई बेहतर करने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन बनवाने के साथ ही सीसीटीवी से लैस करवाने के साथ ही औद्योगिक विकास को मजबूत करने को शामिल किया है. इस जनसंकल्प पत्र के साथ ही वचन पत्र में यह भी अंकित किया है कि किस योजना को कब धरातल पर उतारा जायेगा. 2024 की जनवरी माह में ही पांच योजनाओं की शुरुआत करने का वचन दिया है.
आम आदमी पार्टी के कई लोगों ने हासिल की कांग्रेस की सदस्यता : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी से जुड़े दर्जन भर युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल की. सभी ने कहा कि प्रोफेसर गौरव वल्लभ के विजन और उनकी शिक्षा को देख कर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की.
कई जगहों पर हुई पदयात्रा व जनसभाएं : मंगलवार की सुबह मोती मंगरी स्कीम क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने मोती मंगरी स्कीम क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत की. उन्हें उनके विजन से अवगत कराया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने प्रोफेसर गौरव वल्लभ से सवाल किया. जिसके बाद प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने उदयपुर को लेकर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भी हिस्सा लिया. मौके पर शिव रतन तिवारी, सुनील हेंगर, गोपाल कृष्ण शर्मा, अजय पोरवाल समेत कई अन्य मौजूद थे.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!