उदयपुर, 21 अगस्त. इन दिनों शहर में बाइक चोर एक बार फिर से बेखौफ हो गए हैं। शहर के सवीना और सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने तीन मोटरसाइकिलें गायब कर दीं। पुलिस के अनुसार पहली घटना में विशाल पुत्र नरेश कुमार जाट निवासी उगराखेड़ी पानीपत थाना चांदनी बागी जिला पानीपत हरियाणा हाल आकाश लाइब्रेरी एकलिंगपुरा थाना सवीना की मोटरसाइकिल 16 अगस्त को लाइब्रेरी के बाहर खड़ी थी। जहां से किसी ने उसे चुरा लिया। वहीं सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी प्रकाश पुत्र अमरचंद सुथार निवासी डांगलिया की मंगरी भुवाणा की मोटरसाइकिल 17 तारीख की रात को अज्ञात चोरों ने गायब कर दी तथा उसी रात को अब्दुल लतीफ पुत्र अब्दुल रशीद मुल्तानी लोहार निवासी पायड़ा की अर्बन स्क्वेयर मॉल के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक चोर हुए बेखौफ, कहीं लाइब्रेरी तो कहीं मॉल के बाहर से उड़ाई बाइक
