बाइक चोरी, तलाश जारी

उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रामलाल मीणा (30) निवासी पगलयाजी ऋषभदेव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे धर्मशाला के सामने से उनकी काले रंग की पल्सर 150 सीसी मोटरसाइकिल (नंबर RJ 27 ZS 7242) को अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। पीड़ित ने 2 दिसंबर को ऋषभदेव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोर की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

बाइक की टक्कर युवक घायल, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में ऋषभदेव निवासी महेन्द्र वाणावत ने बताया कि बीते एक नवंबर को एक लापरवाह मोटरसाइकिल चालक ने उनके मित्र को टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक सुभाष चंद भोई पुत्र जमना लाल भोई निवासी ऋषभदेव मौके से फरार हो गया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच जारी है और मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!