डम्पर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

उदयपुर, 28 नवंबर : डम्पर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रिको औद्योगिक क्षेत्र में घटी इस घटना में नरेश कुमार (21) पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी भोलवा फलां खजूरी बारापाल की मौत हो गई। नरेश अपने साथी रोशन के साथ रिको औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास से मजदूरी कर घर जा रहा था। बुधवार शाम पीछे से आए एक तेज रफ्तार डम्पर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां नरेश की मौत हो गई। वहीं धरियावद निवासी गोविन्द सिंह (32) पुत्र दिलीप सिंह की भी कार की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अवैध गीली लकड़ी से भरे 2 ट्रक जब्त
जिले की झल्लारा थाना पुलिस ने अवैध गिली लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी धमेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया कि गुरुवार सुबह नाकाबंदी दौरान पुलिस ने दो ट्रक रुकवा कर तलाशी ली। दोनों ट्रकों में अवैध गीली लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। मामले में अनुसंधान जारी है।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!