उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक लापरवाह बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में भूताला निवासी कानुनाथ नाथ (59) ने बताया कि एक काले रंग की कार (RJ 27 CN 3475) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन की पहचान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हाथ से बैग छीनकर भागा बदमाश
उदयपुर, 3 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में एक अज्ञात बदमाश बुजुर्ग के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता हरीमल बोहरा (58) निवासी वर्धमान नगर सुंदरवास ने बताया कि वह सोमवार शाम विलास वाटिका के पास से गुजर रहा था, तभी अज्ञात चोर उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में नकदी, दस्तावेज़ और अन्य महत्वपूर्ण सामान था। घटना के बाद पीड़ित ने तत्परता से सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।