बिहार के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह ने किया सघन जनसंपर्क

उदयपुर। बिहार सरकार में एनडीए की ओर से सार्वजनिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर कुड़ी भगतासनी के भाजपा युवा नेता विनोद कुमार ने बताया कि नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र में निवास कर रहे बिहार के प्रवासी निवासियों से सरदारपुर एवं कुड़ी भगतासनी एवं जोधपुर के अन्य क्षेत्र में  संपर्क कर भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने हेतु भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर  उदयपुर के भाजपा नेता तुषार मेहता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु बागड़ी  कुड़ी ग्राम सरपंच चंद्र लाल खावा एडवोकेट सुरेंद्र सिंह शक्तावत एडवोकेट राहुल बाटी,विश्वनाथ प्रताप सिंह, पूनम यादव, शंभू मंडल, किशोर सिंह बेरावत, श्रवण सेन, प्रकाश बाबल,  विद्या यादव, सरला देवी प्रचार अभियान में उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!