डूंगरपुर, 15 अक्टूबर। जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 103 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद मंगलवार को एसपी मोनिका सैन ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इन सभी मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान से मोबाइल मालिकों के चेहरे पर राहत और खुशी दोनों देखी गईं। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार मोबाइल फोन चोरी और गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, सभी गुमशुदा मोबाइल फोन की डिटेल्स एकत्र कीं और साइबर टीम को इसका जिम्मा सौंपा। कई दिनों की तकनीकी जांच और विश्लेषण के बाद पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें अलग-अलग स्थानों से बरामद किया। एसपी सैन ने बताया कि यह अभियान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था, लेकिन उनकी टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी कौशल से इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मोबाइल मालिकों ने अपनी शिकायतें सीईआईआर पोर्टल और विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज करवाई थीं। इसी के आधार पर पुलिस ने मोबाइल फोन की ट्रैकिंग की और उन्हें ढूंढ निकाला। इस प्रक्रिया में साइबर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने डिजिटल उपकरणों और सॉफ्टवेयर की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन की लोकेशन को सटीकता से ढूंढ निकाला।
मालिकों के चेहरे पर खुशी की झलक : जिन लोगों के मोबाइल फोन बरामद किए गए, उन्हें एसपी कार्यालय बुलाया गया, जहां एसपी मोनिका सैन ने स्वयं मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाए। फोन प्राप्त करते ही लोगों के चेहरों पर खुशी छलक पड़ी, और उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। कई लोगों ने बताया कि वे अपने कीमती मोबाइल फोन के गुम होने के बाद काफी चिंतित थे, लेकिन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने उनकी चिंता दूर कर दी।