पंचायती राज चुनाव के पहले भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला 

– 10 से 12 बजे के बीच खुला मिलेगा पंचायत कार्यालय मिलेंगे ग्राम विकास अधिकारी
-नहीं होने पर लिखकर देनी होगी अनुपस्थिति की वजह, ऐसा नहीं करने पर वीडीओ पर होगी करवाई 

 – जुगल कलाल
डूंगरपुर, 28 जुलाई(ब्यूरो) भजन लाल सरकार ने पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर ग्रामीण जनता को राहत प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पंचायती राज विभाग के नए निर्देशों के अनुसार, अब पंचायत कार्यालय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान विकास अधिकारी (वीडीओ) भी कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। यदि वीडीओ किसी कारणवश अनुपस्थित रहते हैं, तो उन्हें अनुपस्थित होने की वजह लिखित में देनी होगी। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

बायोमेट्रिक या वॉट्सऐप के फोटो से होगी हाजिरी-भजन लाल सरकार के पंचायती राज विभाग ने कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली या वॉट्सऐप के माध्यम से फोटो भेजकर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने बताया कि यह व्यवस्था कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति और कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि पंचायत कार्यालय में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित न रहे और ग्रामीण जनता को उनके कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से इंतजार न करना पड़े। बायोमेट्रिक प्रणाली या वॉट्सऐप फोटो के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाए।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई-नए निर्देशों के अनुसार, यदि कोई कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भजन लाल सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और जनता की समस्याओं का समाधान करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्मचारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं, पंचायत समिति स्तर पर निगरानी रखी जाएगी। निगरानी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

अभी एक ही जवाब मिलता है – वीडीओ फील्ड में…
जिले में 353 ग्राम पंचायत है। इनमें लगभग 260 करीब विकास अधिकारी है। बची हुई ग्राम पंचायत में वीडीओ को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।  ग्राम विकास अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर अब से पहले कोई समेत निर्धारित नहीं था अक्सर कार्यालय पहुंचने पर वाले लोगों को वीडीओ फील्ड में है यही जवाब मिलता था। कई मेको पर बच्चे सुनने में आता था कि विवाह की मीटिंग के कारण ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं है हकीकत में कई जगह पर तो वीडीओ हर दिन उनकी उपस्थिति देना कि उचित नहीं समझते थे। यहां तक की मोबाइल सेव से नंबरों के अलावा दूसरो नंबर से आने वाले कॉल को भी  तबज्जो नही देते थे। लेकिन इस आदेश के बाद वीडीओ की ड्यूटी के प्रति जिमेदारी तय होगी।

वर्जन 1 – सरकार भी बदले कार्यक्रम और मीटिंग का समय
सरकार के लगभग सारे कार्यक्रम सुबह के होते है। मीटिंग भी सुबह के समय होती है। ऐसे में 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहने का जो आदेश आया है। ऐसी परिस्थितियों में पालन नहीं हो सकती है। क्योंकि पंचायत पहुंचने वाले आमजन को समय पर वीडीओ नही मिलेगा। सरकार मीटिंग और कार्यक्रम का समय भी दोपहर बाद करें।
राहुल रोत, ज़िला अध्यक्ष, सचिव संघ डूंगरपुर 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!