डूंगरपुर, 14 दिसंबर. धम्बोला थाना पुलिस ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाने के बाहर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 15 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया। शराब को ब्लैंकेट की आड़ में गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत थाने के बाहर नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान जोगपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई। ट्रक चालक, जिसकी पहचान गोधरा (गुजरात) निवासी रमजान के रूप में हुई है, ने ट्रक में ब्लैंकेट होने का दावा किया। लेकिन, मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित शराब के 354 कार्टन पाए गए।
15 लाख की शराब और आरोपी गिरफ्तार : बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक जब्त कर चालक रमजान को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में रमजान ने बताया कि शराब को प्रतापगढ़ से भरकर गुजरात में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि शराब तस्करी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई से शराब तस्करों पर लगाम कसने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
चरित्र पर संदेह के चलते प्रेमी ने की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर, 14 दिसंबर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। पुनाली गांव निवासी हाजु परमार (35) चार साल से अपने पति जितेंद्र परमार से अलग होकर प्रेमी ईश्वर परमार के साथ लिव-इन में रह रही थी। 8 दिसंबर को हाजु की उदयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जब उसके भाई जीवा परमार ने शव पर चोट के निशान देखे, तो उसने प्रेमी ईश्वर परमार पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल और उनकी टीम ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी ईश्वर परमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे हाजु के चरित्र पर संदेह था। इसी के चलते उसने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके। हाजु की शादी साल 2007 में पारडा चौबीसा निवासी जितेंद्र परमार से हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह चार साल पहले पति से अलग हो गई थी। इसके बाद वह अपने प्रेमी ईश्वर के साथ रहने लगी थी।