जार राजस्थान के द्वि-वार्षिक चुनाव 22 को

जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्वि-वार्षिक चुनाव 22 दिसम्बर को होंगे। चुनाव प्रकिया 11 दिसम्बर से शुरू होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि जार की नई प्रदेश कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सचिव के सात-सात पदों पर एवं प्रदेश कार्यकारिणी के 21 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव के लिये मतदाता सूची का प्रकाशन 11 दिसम्बर को, मतदाता सूची पर आपत्ति 12 दिसम्बर, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 दिसम्बर को किया जाएगा। 14 व 15 को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। जांच के बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 17 दिसम्बर व नामांकन वापसी की तिथि 19 दिसम्बर तय की है।
प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 20 दिसम्बर को होगा। वहीं मतदान 22 दिसम्बर व मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
नामांकन पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी से दोपहर 1 से तीन बजे तक चुनाव कार्यालय, प्लॉट नम्बर 1, सीकर हाउस चांदपोल गेट के बाहर जयपुर-16 से प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्याशी को नामांकन पत्र स्वयं अपने प्रस्तावक व अनुमोदक समर्थक के साथ देना होगा। मतदान व मतगणना कार्यक्रम परशुराम भवन विद्याधर नगर जयपुर में रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!