कुलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, बिछीवाड़ा पुलिस ने 45 लाख की 660 कार्टन जब्त

डूंगरपुर, 29 जनवरी। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 660 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो बंद बॉडी कंटेनर से यह शराब जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई: इलेक्ट्रॉनिक सामान की आड़ में हो रही थी तस्करी : मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर उदयपुर से गुजरात की ओर जा रहा है। पुलिस ने जब इसे रोका और जांच की, तो सामने इलेक्ट्रॉनिक सामान और कूलर भरे हुए थे। जब सामान हटाया गया, तो अंदर 250 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर राकेश सिंह (37) पुत्र किशन सिंह रावत और उसके साथी नारायण सिंह (32) पुत्र वेण सिंह रावत, दोनों निवासी सुरजपुरा, जिला ब्यावर, को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कंटेनर और इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी जब्त कर लिया गया।
दूसरी कार्रवाई: लेमिनेट शीट के पीछे छुपाई थी शराब : बुधवार सुबह रतनपुर बॉर्डर पर उदयपुर से गुजरात जा रहे एक अन्य कंटेनर को रोका गया। चालक गुरुचरण सिंह (सुनेट गांव, जिला कांगला, हिमाचल प्रदेश) ने पुलिस को बताया कि कंटेनर में लेमिनेट शीट लदी हुई है। लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना थी, इसलिए जब पीले और नीले रंग के तिरपाल को हटाया गया, तो 410 कार्टन अवैध शराब मिली। इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने तुरंत कंटेनर और शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कुल 45 लाख की शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार : इन दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 660 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये से अधिक है। इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब गुजरात में किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, और पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!