वेटलिफ्टिंग और मलखंभ खेल में भूपालपूरा बालिका विद्यालय को चैंपियनशिप

उदयपुर, 27 सितंबर। 68वीं जिला स्तरीय मलखंभ एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहर के भूपालपुरा बालिका विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक इंदिरा करतला के नेतृत्व में 17 आयु वर्ग मलखंभ में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें दो बालिकाएं दीपिका खटीक व सपना शक्तावत का का राज्य स्तर पर चयन हुआ। ये दोनो बालिकाएं भरतपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में भाग लेगी।
वहीं दूसरी ओर 68 सी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग 17 व 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालपुरा की बालिकाओं ने लहराया परचम स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका इंदिरा करतला ने बताया कि विद्यालय की बालिकाओं की कड़ी मेहनत व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक इंदिरा करतला कोच हिमांशु बुशरा खान की नेतृत्व में 19 वर्ष छात्र में तीन गोल्ड एक ब्रांच वी 17 वर्ष छात्र में दो गोल्ड तीन सिल्वर एक ब्रांच हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय की पांच छात्राएं उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे 57 किलो मंनताशाबानो 64 किलो में अमरीन 81 किलो में अलीशा  50 किलो में अनीता मीणा 76 किलो में तनीषा साहू भाग लेंगी भूपालपुरा की बालिकाओं ने दो चैंपियशिप हासिल की जिसमें विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा इंदिरा करतला का विशेष योगदान रहा जो खुद राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्लेयर है वह कबड्डी खेल की संयोजक भी रहती है।

फेडरेशन कप व राष्ट्रीय जूनियर लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
राजस्थान ने जीते प्रारंभिक लीग मैच

उदयपुर, 27 सितंबर। लैक्रोज़ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय फेडरेशन कप तथा द्वितीय राष्ट्रीय जूनियर बालक और बालिका लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ आगरा में हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन राजस्थान ने अपने प्रारंभिक लीग मैच जीत कर अपने खिताबी अभियान का शानदार आगाज किया। राजस्थान लैक्रोज़ संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी व सचिव इमरान खान के अनुसार प्रशिक्षक नीरज बत्रा के मार्गदर्शन में जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबले में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 6-0 से, जूनियर बालक वर्ग में तेलंगाना को 3-1 से तथा फ़ेडरेशन कप के सीनियर महिला वर्ग में मेजबान उत्तर प्रदेश को 9-0 से  पराजित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!