तत्काल प्रभाव से शोख पिट का निर्माण करें :- भुवनेश्वर

राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक प्रताप सिंह आईएएस द्वारा कुंभलगढ़ को लाइट हाउस के रूप में चयनित किए जाने के बाद पंचायत समिति के गांव बागूंदा में सड़क पर निर्मित हो रहें सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया उस दौरान शौचालय निर्माण में रही तकनीकी कमियों को दूर करने तथा नियमित साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर निर्देश प्रदान किए गए थे उसी क्रम में जिला परिषद राजसमंद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण कर खयाली लाल विकास अधिकारी कुम्भलगढ़ को तत्काल प्रभाव से शोख पिट बनाने के निर्देश प्रदान किए तथा पाइपलाइन का कनेक्शन भी करके वीडियो भेजने के निर्देश दिए ताकि निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रताप सिंह द्वारा दिए निर्देशों की अक्षरश पालना हो सके इस दौरान वार्ड पंच लीला देवी मीठालाल और ग्रामीण उपस्थित थे।
 
यह था मामला
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण निदेशक द्वारा जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यहाँ निरीक्षण किया गया जिसमें इस सामुदायिक शौचालय में बनाये गए यूरिनल के पाइप का पानी सीधे ही बाहर खुले में छोड़ा जा रहा था, शौचलय में इस तरह की खामी को गंभीरता से लिया गया एवं इसे ठीक करने के निर्देश दिए एवं इस तरह की खामियों की पुनरावृत्ति नहीं हो इस हेतु विकास अधिकारी को पाबंद किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आज पहुंचे मौके पर
भुवनेश्वर सिंह चौहान आज मौके पर पहुँचे एवं निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशों की पालना की की जानकारी ली तो मौके पर कोई कार्यवाही किया जाना नहीं पाया गया इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तत्काल सोख्ता गड्ढा बनाने के निर्देश प्रदान किये।
ताला खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए चौहान कर रहे है आकस्मिक निरीक्षण
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में सामुदायिक एवं विद्यालय शौचालयों के उपयोग को बढ़ाने के लिए ताला खोलो अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए चौहान ने आज सामुदायिक शौचालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
अब विद्यालयों में भी करेंगे आकस्मिक निरीक्षण
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान अब विद्यालयों में भी बालक बालिकाओं के लिए निर्मित शौचालयों के उपयोग एवं नियमित साफ सफाई को लेकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। पूर्व में चौहान द्वारा स्कूलो में निरीक्षण के दौरान शौचालयों के ताले एवं नियमित साफ सफाई का अभाव पाया गया था, जिससे जिले में ताला खोलो अभियान चलाया गया जो 5 फरवरी तक चलेगा एवं निरीक्षण कर्ता गूगल फॉर्म के द्वारा अपनी रिपोर्ट करेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!