-हरि शेवा धाम में श्रद्धालु पहुंचकर कर रहे दर्शन
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में पहली बार संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज की पहल व हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में हरि शेवा धाम में माता वैष्णो देवी का दरबार सजाया गया ओर 5100 अखण्ड दीप प्रज्वलित किए गए है। यह 5100 दीपक पूरी नवरात्र अवधि में प्रज्वलित रहेंगे। देश व विदेश से बड़ी संख्या में संत, श्रद्धालु, संघ के वरिष्ठ प्रचारक दीपक दर्शन एवं माता वैष्णोदेवी के दरबार तक 120 फीट लंबी गुफा के माध्यम से पहुंचकर दर्शन का लाभ प्राप्त कर रहे है। आज दिनांक 2 अप्रैल बुधवार को अजमेर से महंत स्वरूपदास, महंत अर्जनदास एवं पुष्कर राज से महंत हनुमान राम, इंदौर से माधव दास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबा जी व जोधपुर प्रान्त के संघ चालक हरदयाल भाईसाहब सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व सनातनी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आरती की। महामंडलेश्वर द्वारा सर्व सनातन समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना की गई। वहीं आश्रम परिसर में चैत्रीय नवरात्रि मे 31 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा दो शतचंडी, सवा लक्ष महामृत्युंजय जप, नवान्हपारायण रामचरितमानस पाठ, नित्य मण्डल पूजन, नित्य रुद्राभिषेक, नित्य दुर्गा हवन और कनकधारा पाठ, श्रीसुक्त पाठ, गोपाल सहस्रनाम पाठ आचार्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में काशी वृन्दावन के विद्वानों द्वारा संपादित हो रहे है। ऑस्ट्रेलिया, मुम्बई, नीमच, अंबाजी, जयपुर, अजमेर से पधारे भक्तो ने दर्शन कर महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लिया। इस दौरान महंत बाबूगिरी महाराज, संत मायाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, पंकज आडवाणी भी उपस्थित थे।
भीलवाड़ा : संतो व श्रद्धालुओं ने 5100 अंखड दीप व माता वैष्णो देवी के दरबार के किये दर्शन
