भीलवाड़ा : रामेश्वर प्रसाद जीनगर स्काउट सहायक जिला कमिश्नर पद पर नियुक्त हरीश पंवार सचिव पद पर नियुक्त

 भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ की बैठक स्काउट प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर बुधवार को आयोजित की गई बैठक में 7 जनवरी से शाहपुरा में आयोजित होने वाली मिनी जंबूरी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर आगामी दिनों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई । चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी ने जिला रैली में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोषाहित किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर सीबीओ रामेश्वर प्रसाद जीनगर  को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर पद पर नियुक्त किया वही स्थानीय संघ सचिव पद पर हरीश पंवार को नियुक्त किया सभी कार्यकारणी सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी गई। इस अवसर सह सचिव आयुष सेनी, वरिष्ठ अध्यापक कालू सिंह जी चौहान, शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत, अध्यापक शिव प्रसाद धोबी, स्काउट मास्टर पवन बावरी ,सरोज शर्मा, सरस्वती पारीक व राधा विजयवर्गीय उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!