भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ की बैठक स्काउट प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर बुधवार को आयोजित की गई बैठक में 7 जनवरी से शाहपुरा में आयोजित होने वाली मिनी जंबूरी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर आगामी दिनों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई । चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी ने जिला रैली में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोषाहित किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीबीओ रामेश्वर प्रसाद जीनगर को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर पद पर नियुक्त किया वही स्थानीय संघ सचिव पद पर हरीश पंवार को नियुक्त किया सभी कार्यकारणी सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी गई। इस अवसर सह सचिव आयुष सेनी, वरिष्ठ अध्यापक कालू सिंह जी चौहान, शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत, अध्यापक शिव प्रसाद धोबी, स्काउट मास्टर पवन बावरी ,सरोज शर्मा, सरस्वती पारीक व राधा विजयवर्गीय उपस्थित थे।
Related Posts
-
भीलवाड़ा : विधायक अशोक कोठारी द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री को लिखा पत्र
Udaipurviews3 days agoभीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पत्र लिखकर जैविक प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए मांग की। कोठारी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में ही प्रतिवर्ष... -
भीलवाड़ा : जिले में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान : 129 प्रकरण दर्ज, 47.10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली
Udaipurviews3 weeks ago24 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज, 10 बड़ी मशीनें और 66 वाहन जब्त भीलवाडा 03 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में खनिजों के अवैध खनन... -
भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने एक वर्ष पूर्ण होने पर सर्वप्रथम दिव्यांगजनो का किया स्वागत
Udaipurviews3 weeks ago-विधायक कोठारी ने नवाचार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की भावों के साथ शुभकामनाएं दी -अतिशीघ्र 55 दिव्यांगों को वितरित करेंगे स्कूटीयां भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी के कार... -
भीलवाड़ा : विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में 194 छात्राओं को साइकिल का वितरण
Udaipurviews4 weeks agoभीलवाड़ा। रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर किया गय... -
भीलवाड़ा में अवैध खनन के विरुद्ध बड़ा अभियान
Udaipurviews4 weeks ago18 नवंबर से 25 नवंबर तक चले अभियान में कुल 75 प्रकरण बनाए और 08 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त 13 मामलों में एफआईआर दर्ज भीलवाड़ा, 25 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व ... -
भीलवाड़ा : अवैध खनन के खिलाफ अभियान का तीसरा दिन
Udaipurviews1 month agoएक जेसीबी मशीन, एक एलएनटी मशीन, एक ट्रक एवं 06 टैक्टर ट्रोलियां जब्त भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन और भं...