भीलवाडा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गन पॉइंट पर रख लूट की वारदात का किया खुलासा

उज्जैन से अजमेर के लिये टैक्सी बुक कर भीलवाडा बाईपास पर ड्राईवर को पिस्टल दिखा बंधक बना लूटे 7 हजार नकद, मोबाइल व स्कार्पियो
• ड्राइवर के हाथ-पैर, मुंह बांध हाईवे पर झाड़ियां में फेंक कर भाग गए थे आरोपी
• लूटी गई स्कार्पियो कार बरामद कर 4 आरोपी किये बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर 10 मार्च। भीलवाड़ा जिले की थाना पुर टीम ने डीएसटी व साइबर सेल की मदद से 10 दिन पहले हाईवे पर एक टैक्सी चालक को गन पॉइंट पर धमका कर ₹7000 नगद, मोबाइल एवं स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने की घटना का खुलासा कर चार आरोपियों शैलेश भामरे पुत्र नामदेव निवासी सोनगिरी जिला धुलिया महाराष्ट्र, रामनिवास विश्नोई पुत्र गोपाराम निवासी गोदावास थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा एवं शहरूदीन मेव पुत्र हाकम मेव व मुख्तार उर्फ मुकीम मेव पुत्र जाकर निवासी मुगंसका थाना पहाडी जिला डीग को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली है।

भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को उज्जैन निवासी टैक्सी चालक अनिल बैरागी ने रिपोर्ट दी थी कि 27 फरवरी को उसके परिचित सद्दाम उर्फ भय्यु खान ने उज्जैन से अजमेर के लिए उसकी गाड़ी बुक की। शाम 6-7 बजे 2-3 व्यक्तियों को अपनी स्कार्पियो गाडी मे बैठा वह अजमेर के लिए निकला। चित्तौड़गढ़ बाईपास पर जावरा के पास इनका एक आदमी और गाड़ी में बैठ गया।

रास्ते मे उल्टी का बहाना कर गाड़ी को एक तरफ रूकवा धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर हाथ-पांव व मुंह बांध दिया। बंदुक निकालकर धमका कर हाईवे से एक साइड ले जाकर उसकी जेब में रखे 7 हजार रूपये नकद व मोबाईल स्कार्पियो लूट वहीं झाड़ियों में बंधा हुए को पटकर चले गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच हाथ पैर खोल उपचार करवाया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिंह के निर्देश पर घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन लाल पटेल व सीओ माण्डल मेघा गोयल के सुपरविजन एवं एसएचओ पुर पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें डीएसटी प्रभारी महेंद्र मीणा एवं साइबर सेल प्रभारी एएसआई आशीष कुमार एवं उनकी टीम को शामिल किया गया।

डीएसटी व थाना पुर की टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों व स्कोर्पियो की तलाश उज्जैन, चित्तोडगढ, बालोतरा, डीग व भरतपुर में संभावित स्थानो पर की। कड़ी से कड़ी जोड़ कर घटना का खुलासा कर आरोपी शैलेश भामरे, रामनिवास विश्नोई, शहरूदीन मेव व मुख्तार उर्फ मुकीम मेव को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटी गई स्कार्पियो बरामद की गई।

इस कार्रवाई में थाना पुर के कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह एवं साईबर सैल के कांस्टेबल दीपक जांगिड़ व किशोर सिंह की विशेष भूमिका रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!