भीलवाड़ा : विधायक कोठारी ने राज्यपाल के भाषण पर चर्चा करते हुए भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मांगें पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाई

भीलवाड़ा। शहर को प्रदेश  सरकार ने एक साल के अल्पसमय में बहुत कुछ दिया है चाहे वो भीलवाड़ा को नगर निगम का दर्जा देना हो या फिर टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन देने की घोषणा हो, भीलवाड़ा शहर में अमृत 2.0 के तहत शहर के सभी निजी कॉलोनियों में चंबल का पानी मिलेगा, आधुनिक कचरा संग्रहण यूनिट भी दी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी द्वारा भीलवाड़ा के विकास के लिए बड़ी वित्तीय सहायता की मांग करते हुए कहा कि आप भीलवाड़ा के विकास के लिए आप द्वार खोले और भीलवाड़ा को एलिवेटेड आर.ओ. बी., विश्वविद्यालय, सुपर कॉरिडोर, आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर, एयर कार्गो, बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आधुनिक पशु चिकित्सालय, कैंसर हॉस्पिटल ERCP योजना देकर अनुग्रहित करें।चारागाह एवं गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराए और इनकी बाउंड्री के लिए बजट जारी करें ।गौ माता के लिए बोलते हुए कोठारी ने कहा कि है जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्यमाता का दर्जा दिया उसी प्रकार से प्रदेश में भी गौ माता को राज्यमाता  का दर्जा दिया जाए। विधायक कोठारी ने कहा कि, दुनिया के लोकप्रिय नेता, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सुशाशन से विकसित भारत की ओर तेज गति से अग्रसर हो रहा है। आप ही के मार्गदर्शन में भाजपा की भजनलाल सरकार ने एक वर्ष में अभूतपूर्व योजनाएं को मूर्त रूप दिया है। डबल इंजन कि सरकार व पूरा मंत्री मंडल का आभार व्यक्त करते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!