भीलवाड़ा: एलपीजी आई.डी. एवं आधार सीडिंग का कार्य 05 नवंबर से प्रारंभ

भीलवाड़ा, 30 अक्टूबर। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरूरतमन्द परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450/- रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2024-25 से इस योजना का दायरा बढाते हुए सभी एनएफएसए लाभान्वितों को 450/- रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है। जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 450/- रूपये में प्राप्त करने हेतु राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार व परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आई.डी. की सीडिंग करवाया जाना अनिवार्य है। उक्त सीडिंग हेतु उचित मूल्य दुकानों पर गेहूँ वितरण कार्य दिनांक 05 नवंबर से से 30 नवंबर तक किया जायेगा। इस अवधि के दौरान उचित मूल्य दुकानदार पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्य के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के समस्त सदस्यों के नाम एलपीजी आई.डी. की सीडिंग की जाएगी। इस अवधि के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्णय एवं भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पॉस मशीन में अनिवार्य रूप से की जायेगी। उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेगा कि एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों की आधार, एलपीजी आई.डी. एवं ई-केवाईसी की सीडिंग उपरान्त ही गेहूँ का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार लाभार्थियों को किया जावे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!