भीलवाड़ा, 30 अक्टूबर। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरूरतमन्द परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450/- रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2024-25 से इस योजना का दायरा बढाते हुए सभी एनएफएसए लाभान्वितों को 450/- रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है। जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 450/- रूपये में प्राप्त करने हेतु राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार व परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आई.डी. की सीडिंग करवाया जाना अनिवार्य है। उक्त सीडिंग हेतु उचित मूल्य दुकानों पर गेहूँ वितरण कार्य दिनांक 05 नवंबर से से 30 नवंबर तक किया जायेगा। इस अवधि के दौरान उचित मूल्य दुकानदार पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्य के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के समस्त सदस्यों के नाम एलपीजी आई.डी. की सीडिंग की जाएगी। इस अवधि के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्णय एवं भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पॉस मशीन में अनिवार्य रूप से की जायेगी। उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेगा कि एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों की आधार, एलपीजी आई.डी. एवं ई-केवाईसी की सीडिंग उपरान्त ही गेहूँ का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार लाभार्थियों को किया जावे।
Related Posts
-
भीलवाड़ा : जिले में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान : 129 प्रकरण दर्ज, 47.10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली
Udaipurviews3 hours ago24 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज, 10 बड़ी मशीनें और 66 वाहन जब्त भीलवाडा 03 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में खनिजों के अवैध खनन... -
भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने एक वर्ष पूर्ण होने पर सर्वप्रथम दिव्यांगजनो का किया स्वागत
Udaipurviews5 hours ago-विधायक कोठारी ने नवाचार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की भावों के साथ शुभकामनाएं दी -अतिशीघ्र 55 दिव्यांगों को वितरित करेंगे स्कूटीयां भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी के कार... -
स्टूडियो सार ने जीता भारत का पहला डिजीन आर्किटेक्चर अवार्ड
Udaipurviews1 day agoउदयपुर।- उदयपुर के स्टूडियो सार को अंतर्राष्ट्रीय डिजीन पुरस्कार मिला है। लंदन में 2024 की डिजीन अवार्ड सेरेमनी में स्टूडियो सार को इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा ... -
पर्यटन विभाग में हुआ “महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट” एवं “ब्रज चौरासी यात्रा’ का प्रस्तुतिकरण
Udaipurviews1 day agoजयपुर, 02 दिसम्बर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष सोमवार को पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत तथा पर्यटन शासन सचिव श्री रवि जैन की उपस्थि... -
प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेंगी, विकास के नये आयाम स्थापित होंगे- उप मुख्यमंत्री,दिया कुमारी
Udaipurviews4 days agoराज्य सड़कों के लिए बड़ी सौगात प्रदेश की 27 सड़कों के लिए केन्द्र ने 1154.47 करोड़ रूपये की दी मंजूरी जयपुर , 29 नवम्बर। प्रदेश की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क ... -
भीलवाड़ा : विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में 194 छात्राओं को साइकिल का वितरण
Udaipurviews6 days agoभीलवाड़ा। रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर किया गय...