-डीबीटी योजनाओं, एसएनए स्पर्श एवं गुण नियंत्रण कार्य की प्रगति की ली जानकारी
-कृषि विज्ञान केंद्र में उन्नत कृषि प्रक्रियाओं का किया अवलोकन
भीलवाड़ा, 08 नवंबर। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी एवं प्रभारी सचिव श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को कृषि भवन परिसर में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा विश्लेषण प्रक्रिया और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने अतिरिक्त निदेशक कृषि (वि.) कार्यालय का निरीक्षण किया और राज किसान पोर्टल पर डीबीटी योजनाओं प्रगति एवं एसएनए स्पर्श एवं गुण नियंत्रण कार्य की प्रगति पर चर्चा की। संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय में संचालित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा की। कार्यालय निरीक्षण के दौरान ई-फाइलिंग, उर्वरक नमूना प्रक्रिया, फसल बीमा प्रगति की जानकारी, बुवाई सूचना संकलन की प्रक्रिया, ऑनलाइन बिल प्रक्रिया आदि की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आत्मा कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई। इसके अलावा, क्रय विक्रय सहकारी समिति भीलवाड़ा एवं शर्मा बीज भंडार पर आदान व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा पर उन्नत कृषि प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) गोपाल लाल कुमावत, संयुक्त निदेशक उद्यान महेश चेजारा एवं परियोजना निदेशक आत्मा शंकर सिंह राठौड़ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।