भीलवाडा महोत्सव-7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को दिखाई सही भविष्य चुनने की राह

जिला प्रशासन एवं आईसीएआई भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन

भीलवाडा 14 जनवरी। भीलवाड़ा महोत्सव-2023 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आइसीएआइ भीलवाडा शाखा, इस्कॉन टेम्पल एवं संगम स्कूल ने सरकारी व निजी विद्यालयों में करियर काउंसलिंग का आयोजन 13 व 14 जनवरी को किया गया।

शाखा अध्यक्ष सीए निर्भीक गांधी ने बताया कि भीलवाडा महोत्सव 2023 के अंतर्गत आइसीएआइ भीलवाडा शाखा 14 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर सही करियर को चुनने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के गुण सिखाए।

भीलवाडा शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए श्री आलोक सोमानी ने बताया कि यह कार्यक्रम रा.उ.मा. विद्यालय राजेंद्र मार्ग, से.मु.मा. बालिका विद्यालय, रा.उ.मात्र विद्यालय गुलमंडी, रा.उ.मा. विद्यालय भीमगंज, आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर, आदर्श विद्या निकेतन रोडवेज बस स्टैंड के सामने, रा.उ.मा. विद्यालय सुभाष नगर, रा.उ.मा. विद्यालय पुर,  रा.उ.मा. विद्यालय प्रताप नगर, रा.बा.लि.का.उ.मा. विद्यालय बापू नगर, रा.उ.मा. विद्यालय लेबर कॉलोनी, ग्रीन वैली सीनियर विद्यालय  एवं महेश शिक्षा सदन पर करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमे 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

आइसीएआइ भीलवाडा शाखा के को-सिकासा अध्यक्ष सीए श्री विनीत जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य में वाणिज्य, विज्ञान विभाग से संबंधित संभावनाओं और अवसरों के बारे में सीए सदस्यों एवं अध्यापको द्वारा सुझाव दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए के. सी. बाहेती, बी.बी. गुप्ता, अशोक जैथलिया, प्रदीप सोमानी, आलोक पलोड़, हरीश सुवालका, महावीर खाब्या, प्रज्ञा माहेश्वरी, अदिति नाहर, विवेक लुहाडिया, मोहित सोमानी , कीर्ति जैन सहित  आदि ने विचार रखे।

साथ हि बताया कि इस कार्यक्रम में संगम यूनिवर्सिटी के अध्यापको में डॉ. विनेश अग्रवाल, डॉ. श्वेता बोहरा, डॉ अनीता आर्य, डॉ लोकेश त्रिपाठी, डॉ सीमा काबरा  एवं इस्कॉन टेम्पल से राहुल सुरोलिया, धीरज गिरी, राजकुमार जैन, भूपेन्द्र दास, सत्यराज केशव दास एवं राहुल का भी का विशेष योगदान रहा ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!