भीलवाड़ा महोत्सव 2025-अटूट धागे संस्कृति के

जिला कलेक्टर के निर्देशन में दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं ने प्रकृति की विविधता देखी,
क्रिकेट, शूटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,
तीरंदाजी और घुड़सवारी का लिया आनंद

भीलवाड़ा, 08 फरवरी। भीलवाड़ा महोत्सव 2025 के दौरान जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल और प्रतियोगिताओं का जिलेवासियों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान प्रातः जिला प्रशासन और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियशन के मध्य मैत्री मैच आयोजित हुआ। पुलिस लाईन में शूटिंग कार्यक्रम, नेहरू उद्यान में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम, चित्रकूट धाम में तिरंदाजी प्रदर्शन, विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों, एमएलवी महाविद्यालय में घुड़सवारी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भीलवाड़ा महोत्सवः नेहरू उद्यान में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान, नेहरू उद्यान में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बर्ड वाचिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पक्षियों की दुनिया के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में छात्रों ने स्मृति वन में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कहा कि, “पक्षियों की दुनिया हमें बहुत कुछ सिखा सकती है। हमें उनकी सुंदरता, उनकी विविधता, और उनकी महत्ता को समझना चाहिए। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।“

पुलिस लाईन में शूटिंग कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान, पुलिस लाईन की शूटिंग रेंज में रोमांचक शूटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के बच्चों और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों और अधिकारियों ने शूटिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने अपनी शूटिंग क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों और खिलाड़ियों को शूटिंग की कला में पारंगत करने के लिए आयोजित किया गया है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को अपनी क्षमता को पहचानने में मदद करेगा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मोमेंटो और पुरस्कार दिए गए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सौंपे प्रमाण पत्र

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। साफा बांधो प्रतियोगिता में लोकेंद्र सिंह शेखावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुरेंद्र सिंह चुंडावत ने द्वितीय स्थान और पृथ्वी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खाना खजाना प्रतियोगिता में आयुषी बांगड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुमन बैरवा ने द्वितीय स्थान और सूरज सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटकी रेस प्रतियोगिता में हेमलता लोहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तारा चेचानी ने द्वितीय स्थान और रेखा खोईवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चम्मच रेस प्रतियोगिता में रेखा खोईवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आशा पटेल ने द्वितीय स्थान और सुशीला पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चेयर रेस प्रतियोगिता में लीला काबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि संतोष सेन ने द्वितीय स्थान और सुशीला खिंची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

लेखकों से मिलिए कार्यक्रम संपन्न

भीलवाड़ा महोत्सव में साहित्य मंच के तहत् शनिवार को लेखकों से मिलिए कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में कारगिल वार हीरो पुस्तक सीरीज व वीरगाथा प्रोजेक्ट के प्रसिद्ध लेखक डॉ ऋषिराज से संवाद कार्यक्रम हुआ। उन्होंने अपनी पुस्तकों पर चर्चा करते हुए बच्चों में देशभक्ति के प्रचार को जरूरी बताते हुए पुस्तकों का महत्व बताया। संचालन प्रोफेसर मनीष रंजन, अनंत दाधीच व चन्द्रेश टेलर ने किया। अति जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवतिया ने पुस्तकों को उपयोगी बताया। मेला प्रभारी डॉ टीना रोलानिया व नगेन्द्र तोलम्बिया ने आभार व्यक्त किया। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल लाल दाधीच व डॉ सुरेन्द्र लोढ़ा के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। बचपन अनलॉक्ड पुस्तक के लेखक सुरेन्द्र लोढ़ा ने बचपन की यादों को संस्मरित किया। गोपाल जी दाधीच ने पुस्तक के माध्यम से अपने साहित्यिक सफर को तरोताजा किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!