भीलवाड़ा: जिला निष्पादन समिति की बैठक संपन्न

-विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर रहे फोकस- एडीएम ओमप्रकाश मेहरा
भीलवाड़ा, 13 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला निष्पादन समिति तथा मिड-डे-मील कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने जिला रैंकिंग, विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, यू-डाईस प्रगति, पीएमश्री योजना अन्तर्गत शैक्षणिक गतिविधियों आदि की समीक्षा की।बैठक में एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि गत माह में जिला रैंकिंग में सुधार हुआ है तथा भीलवाड़ा राज्य में पांचवे स्थान पर रहा है। एडीएम ने इस पर संतुष्टि जाहिर की व साथ ही कहा कि जिला रैंकिंग को प्रभावित करने वाले सभी कारकों की पालना के साथ प्रगतिरत रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की स्थिति का मूल्यांकन किया तथा इसमें अपेक्षित प्रगति लाने को कहा। एडीएम मेहरा ने मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए सभी शिक्षक विद्यार्थियों की क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देवें।  बैठक में कुछ विद्यालयों में चोरी होने की समस्या एडीएम के समक्ष रखी। इस पर उन्होंने चोरों के पकड़े जाने तथा भविष्य में चोरी न हो इसके दृष्टिगत सुरक्षा गार्ड आदि की नियुक्ति या इसके वैकल्पिक समाधान किए जाकर चोरी की रोकथाम के लिए आवश्यक कारवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!