भीलवाड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नढ्ढा व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल सन्तोष के निर्देशानुसार भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल को दिल्ली के केशवपुरम जिले की शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के अनुसार सभी प्रभारियों को 1 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव सम्बंधित कार्य योजना बनाकर राज्य में भाजपा के विजय संकल्प को पूरा करना है। इस निमित सांसद अग्रवाल 1 जनवरी से दिल्ली पहुचकर विधानसभा चुनाव तक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। अग्रवाल पूर्व में भी उत्तरप्रदेश व गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जिम्मेदारी सौंपी गई, जहाँ भाजपा को सफलता मिली थी।