उदयपुर, 29 अक्टूबर। महेश सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य और प्रथम अध्यक्ष रामचंद्र भट्टड़ ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्वर्गीय श्रीमती मदन कुमारी भट्टड़ की स्मृति में महेश पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए दो कंप्यूटर संस्थान को भेंट किए।
उपाध्यक्ष जितेंद्र ईनाणी ने बताया कि इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश भट्टड़ और कनिष्ठ पुत्र सुनील भट्टड़ अपने-अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे। उनके साथ पौत्री सुहानी गुलाटी और उनके पति उत्कृष्ट गुलाटी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। समाज के वरिष्ठ सदस्य निरंजन लाल राठी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी, सह-कोषाध्यक्ष भगवती लाल धुप्पड़, कार्यकारिणी सदस्य गोविंद लाल लावटी, रामबाबू खटोड़, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश काबरा ने समाजसेवियों का सम्मान किया। महेश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति माहेश्वरी व संस्थान के सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।