पर्यावरण स्वीकृति के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति-4 के गठन की अधिसूचना जारी
उदयपुर, 13 दिसम्बर। भारत सरकार के पर्यावरण, जल एवं जलवाय मंत्रालय ने राजस्थान राज्य में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए प्राधिकरण एवं राज्य स्तरीय चार समितियों के गठन की अधिसूचना 10 दिसम्बर, 2024 को जारी की गई। उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमन्द, डुंगरपुर, बॉसवाड़ा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ व भीलवाड़ा जिला के लिए सभी प्रकार के प्रकरणों में पर्यावरण अनापत्ति पत्र के अंकन के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति-4 में श्री राहुल भट्नागर को अध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री नवीन कुमार व्यास, श्री सतीश श्रीमाली, डॉ. अनुपम भट्नागर को तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अपर मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री विनय कट्टा का पदस्थापन पूर्व में ही राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। यह समिति नए प्रकरणों के अतिरिक्त माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 31 मार्च, 2025 तक खानों के पर्यावरण स्वीकृति के प्रकरण प्राधिकरण को दिए गए समय के संबंध में भिजवाते हुए प्राथमिकता से कार्य करेगी।