भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत आज भरेंगे नामांकन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित सांसद विधायक रहेंगे उपस्थित…
सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी आमजन लेंगे भाग…
कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद प्रत्याशी के नेतृत्व में शहर में किया व्यापक जनसंपर्क

उदयपुर 27 मार्च भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत गुरुवार दोपहर 12:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम परिसर में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यकर्ताओं और उनकी टोली को दी गई इसमें पानी की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था मंच की व्यवस्था पंडाल की व्यवस्था माइक की व्यवस्था अनेकों व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
लोकसभा चुनाव संयोजक प्रमोद सामर के अनुसार नगर निगम परिसर में गुरुवार प्रात 11:00 बजे विशाल जनसभा प्रारंभ हो जाएगी जिसमें प्रदेश संगठन से सहप्रभारी विजया राहटकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी सभी विधानसभाओं के विधायक सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत अपराहन जगदीश चौक स्थित भगवान जगदीश के मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं से भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा महापौर जीएस टांक उप महापौर पारस सिंघवी पूर्व महापौर रजनी डांगी शहर जिला महामंत्री किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा राम कृपा शर्मा आकाश बागरेचा के सानिध्य में जगदीश चौक से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जो जगदीश चौक से होता हुआ घंटाघर मोती चोहट्टा मालदास स्ट्रीट मोचीवाडा, मंडी की नाल मार्शल चौराहा झिनेरेत चौक सूरजपोल होते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्किल पर पहुंच जनसंख्या संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात वहां पर सभा में सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आने वाले एक माह पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ पार्टी के प्रत्याशी मन्नालाल रावत को अपने-अपने मंडल शक्ति केंद्र बूथ स्तर पर पूरी तैयारी के साथ लगकर एक-एक मतदाता पर पहुंच कर एक-एक लाभार्थी से संपर्क कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर प्रत्येक मतदाता का समर्थन प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करें।
वक्ताओं ने कहा कि जनता बिल्कुल तैयार बैठी है मोदी जी के आव्हान पर एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों और हाल ही में प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार ने अपने तीन माह के शासन में डबल इंजन की सरकार का वादा पूरा करने का हर प्रयास किया जो वादे संकल्प पत्र में किया उन्हें पूरा करने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है इन सब बातों को बात कर जनता के समर्थन को प्राप्त करें इसी प्रकार महिला एवं युवा भी नव मतदाताओं को अपने साथ जोड़कर एक बार पुनः केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हो एवं जो लक्ष्य 400 पार का है उसे पूरा करने के लिए हमें अपने बूथ को हर हाल में जितना होगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड जनजाति मोर्चे की प्रदेश मंत्री संतोष मीणा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया विजयलक्ष्मी कुमावत खूबी लाल सिंघवी कुंतल जोशी गोपाल पालीवाल अर्चना शर्मा तुषार मेहता मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा,राजेश वैष्णव देवीलाल सालवी दिनेश धाबाई, विजय आहुजा हजारी जैन मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद प्रत्याशी श्रीमान लाल रावत को विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों मंदिर मठ आदि के साधु संतों ने भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। उदयपुर के प्रसिद्ध स्थल मंदिर आश्रम में मन्नालाल रावत को मंदिर के प्रमुख महंत रास बिहारी जी ने आशीर्वचन दिया एवं जीत का आशीर्वाद देकर उनका अभिनंदन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!