भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

सुशासन दिवस मनाया
उदयपुर, 26 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में सीईओ हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया। सीईओ नागर एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने स्व. श्री वाजपेयी की तस्वीर को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया सीईओ ने राष्ट्रहित में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया और सुशासन के लिए सभी को पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अंतर्गत अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता पाठ अंतर्गत शिक्षा विभाग से हरिदत्त शर्मा ने स्व.श्री वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय कविश्री सिद्धार्थ देवल ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!