भंवर लाल गुर्जर बने विद्यापीठ के कुलाधिपति

कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर, कार्यकर्ताओं ने गुर्जर को मालाओं से लादा
उदयपुर 6 फरवरी। राजस्थान विद्यापीठ के कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टु बी विश्वविद्यालय का कुलाधिपति  मनोनीत किया गया। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने गुर्जर का मुंह मीठा करा उक्त आश्य की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुर्जर पिछले 50 वर्षो से संस्थान में अपनी पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएॅ दे रहे है उसी का परिणाम है कि आज विद्यापीठ देश ही नहीं विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चांसलर की घोषणा होते ही  कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड पडी, सभी ने गुर्जर को मालाओं से लाद दिया और बधाई देने वालों का तांता लग गया। नवनियुक्त चांसलर भंवर लाल ने कहा कि विद्यापीठ कार्यकर्ताओं की संस्था है , हम सभी को मिल कर इसे ओर अधिक उंचाईयों पर पहुंचाना है। गुर्जर ने प्रतापनगर परिसर में 10 हजार स्क्वायर फीट की नवीन सेन्टर लाईब्रेरी बनाने की घोषणा की। संस्थान में आज 10 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस अवसर पर पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, सचिव भेरूलाल लौहार, डॉ. सुभाष बोहरा, प्रो. सरोज गर्ग,  प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. आईजेे माथुर, भगवती लाल सोनी, प्रवीण गुर्जर, डॉ. संजीव राजपुरोहित, डॉ. आशीष नंदवाना, नजमुद्दीन, बालकृष्ण शुक्ला, उमराव सिंह राणावत, निजी सचिव केके कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड, डॉ. ओम पारीख, डॉ. विजय दलाल, डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत,  सहित कार्यकर्ताओं ने गुर्जर का माला पहना कर सम्मान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!