सनातन मन्दिर में रामनवमी पर होगा भण्डारा

उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत व  श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा  रामनवमी के उपलक्ष मे भण्डारा प्रसाद होगा। पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी जन्म उत्सव 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । श्री सनातन धर्म सेवा समिति के नरेंद्र कथूरिया  ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया 16 अप्रैल को श्री रामायण अखंड पाठ 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ एव 17 अप्रैल  को श्री रामायण अखंड पाठ का 9:00 बजे समापन होगा उसके बाद हवन यज्ञ पूर्णाहुति दोपहर 12:00 बजे महाआरती एव दोपहर 1:00 बजे लंगर भंडारा साहिब आरंभ होगा ।  कार्यक्रम  सुरेश कटारिया ,जितेंद्र तलरेजा, विजय आहुजा,गुरूमुख  कस्तूरी, मनोज कटारिया,  सोनू तलरेजा, विक्की थदवानी, हेमन्त गखरेजा, मोहन तलरेजा, बलदेव तलदार, आत्म प्रकाश कन्धारी, रमेश तलदार,महेंद्र तलदार, होलाराम आदि तैयारी में लगे हुए  है ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!