फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह चंपालाल जाट के कर कमलों से मुख्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया।
उक्त प्रवेश द्वार चम्पालाल जाट-भगवान लाल जाट के आर्थिक सहयोग से बनाया जा रहा है। शिलान्यास विधि विधान से वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ पंडित कमलाशंकर दाधीच द्वारा करवाया गया। संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार एवं चंपालाल जाट ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर गांव के मोतबीर सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमशंकर द्विवेदी, मोहनलाल लौहार, मोहनलाल जाट, सेवानिवृत शिक्षक गणेश लाल जाट, परसराम लौहर, प्रकाश कोठारी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था। अतिथि स्वागत गोपालदास वैष्णव ने किया।