प्रतापगढ़,13 दिसम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जिले में लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्यु दर, मातृत्व पोषण, माध्यमिक शिक्षा में बालिकाओं की संख्या, कार्यरत शौचालय, महिलाओं के लिए सुरक्षात्मक वातावरण और पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विद्यालयों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने व क्रियाशील शौचालय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नेहा माथुर ने बताया कि यह इस वर्ष की तृतीय टास्क फोर्स बैठक है। उन्होंने बैठक में आगामी लक्ष्य प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया की विभाग द्वारा महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, जिला मेरिट में आने वाली छात्राओं का सम्मान, पिंक डे कार्यक्रम, चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभियान जिसमें नौवीं से बारहवीं कक्षा के बालक व बालिकाओं को किशोरावस्था की शिक्षा दी जा रही है, बालिका अनुकूल ग्राम पंचायत के लिए पायलट प्रोजेक्ट आदि कार्य करवाए गए हैं।
यह है आगामी योजना
उन्होंने आगामी योजना की जानकारी देते हुए बताया की जिले में प्रति ब्लॉक में 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली परिवार की एकमात्र बालिका संतान का सम्मान, जिले में छात्रावास में कन्या वाटिका, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर का चयन, जिले में 15 बालिका छात्रावासों में कैरम, शतरंज, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन व इसके लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाना, जिला स्तरीय विधिक साक्षरता कैंप, पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समस्त सोनोग्राफी सेंटर के साथ डॉक्टर के लिए कार्यशाला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व महिला व बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
—
जनजाति युवा, छात्र-छात्राएं व महिलाएं
अच्छे माहौल में प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी कर रहे है
प्रतापगढ़, 13 दिसम्बर। राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022 -23 के बिंदु संख्या 34 की क्रियान्वित के लिए जिले के पुस्तकालय में सावित्रीबाई फुले वाचनालय स्थापित कर संचालित किया जा रहा है। पाठक इस वाचनालय में आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, दूर-दराज से इस जनजाति क्षेत्र के युवा, छात्र-छात्राएं महिलाएं आदि जिला कलेक्ट्री में स्थित इस पुस्तकालय का समुचित उपयोग कर रहे हैं। इस पुस्तकालय का वाचनालय सुसज्जित शांत माहौल से परिपूर्ण एवं समस्त सुविधाओं से संपन्न है। वर्तमान समय में युवा वर्ग इस पुस्तकालय के प्रति आकर्षित होकर एक अच्छे माहौल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रोत्साहित हो रहे हैं।
पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि पुस्तकालय में साहित्य, पुस्तकें, प्रतियोगी पत्र पत्रिकाएं इत्यादि पाठकों की मांग के अनुरूप मंगाई जा रही है। जिससे पाठक गण सुव्यवस्थित उपयोग कर अपनी ज्ञान पिपासा को शांत कर सके। उन्हें रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सके। पुस्तकालय के इस वाचनालय में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 80- 90 पाठक इस पुस्तकालय का उपयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार सावित्रीबाई फुले वाचनालय के लिए पृथक से जिला कलेक्ट्री परिसर में जिला कलक्टर द्वारा 5000 वर्ग फीट भूमि का आवंटन भी इस पुस्तकालय के समीप किया गया है। इस भूमि पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप भवन निर्माण के लिए 50लाख रुपए की लागत का सर्वसुविधा युक्त भवन निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। विभाग से बजट आवंटन होते ही शीघ्र ही इस वाचनालय के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा।
इसके अलावा राज्य सरकार ने वाचनालय में पाठकों, युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन, परामर्श देने के लिए परामर्शदाता नियुक्त किया है। परामर्शदाता द्वारा सावित्रीबाई फुले वाचनालय मे युवाओं को केरियर संबंधी परामर्श व कैरियर मार्गदर्शन तथा युवाओं को प्रोत्साहित कर पुस्तकालय के प्रति आकर्षित करने व जुड़ने के लिए सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस क्षेत्र के युवाओं को इस पुस्तकालय के वाचनालय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस पुस्तकालय के माध्यम से विगत वर्षों में इस जनजाति क्षेत्र के कई युवाओं, युवतियों का प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से राजकीय सेवाओं में भी चयन हुआ है।