उदयपुर मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों पर बैंचों का किया गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत 28 को
उदयपुर, 27 सितंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के तहत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित (अशमनीय के अलावा प्रकरण), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, राजस्व विवाद, पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित, सिविल विवाद, सर्विस मैटर्स, उपभोक्ता विवाद, अन्य राजीनामा योग्य विवाद (जो अन्य अधिकरणों, आयोगों, मंचों, अथॉरिटी व प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से संबंधित है का निस्तारण किया जाएगा।
इसी प्रकार न्यायालय में लंबित प्रकरण के तहत राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन.आई.एक्ट), धन वसूली, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद एवं कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स (पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामलों के अलावा), सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश एवं डिविजन ऑफ हौल्डिंग सहित, वाणिज्यिक विवाद, बैंक के विवाद, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के विवाद, सहकारिता संबधी विवाद, स्थानीय निकाय (विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आदि) के विवाद, रियल स्टेट, रेलवे क्लेम्स व आयकर संबधी विवाद, अन्य कर संबधी विवाद, उपभोक्ता एवं विक्रेता, सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद, सिविल मामले (किरायेदारी, बंटवारा, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा, घोषणा, क्षतिपूर्ति एवं विनिर्दिष्ट पालना के दावे), अन्य राजीनामा योग्य ऐसे मामले जो अन्य अधिकरणों, आयोगों, मंचों, आथॉरिटी, प्राधिकारियों के समक्ष लंबित प्रकरण का आपसी राजीनामे से निस्तारण किया जाएगा।

विष्व रैबिज दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता लिफलेट का विमोचन
        उदयपुर, 27 सितम्बर। राजकीय पषुपालन प्रषिक्षण संस्थान 28 सितंबर को आयोजित होने वाले विष्व रैबिज दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता लिफलेट का विमोचन नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष ने किया। आयुक्त ने कहा कि हम सब के सम्मिलित प्रयासां से ही उदयपुर षहर को रेबीज मुक्त षहर बनाया जा सकता है। रेबीज एक विषाणुजनित पषुओं से मनुष्यों में फैलने वाला घातक खतरनाक रोग है। इस रोग से बच्चे अधिकांष प्रभावित होते है। इस रोग का सम्पूर्ण उन्मूलन किया जाना अति आवष्यक है। विभाग के अतिरिक्त निदेषक डॉ. षरद अरोड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा ष्वानों में रैबिज रोग के बचाव का निःषुल्क टीका लगाया जाता है। उपनिदेषक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि रैबीज दिवस पर पषुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा षहर के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर लिफलेट वितरित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। संस्थान के डॉ. सुरेष षर्मा वरिष्ठ पषु चिकित्सा अधिकारी डॉ.पद्मामील सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रसद विभाग का राज्यव्यापी विशेष अभियान सम्पन्न
अब तक कुल 69 घरेलू व 5 व्यवसायिक सिलेण्डर, रिफिलिंग में प्रयुक्त 4 मशीनें जब्त
शुक्रवार को शहर एवं मावली में रसद विभाग की टीम ने पकड़े सिलेण्डर

उदयपुर, 27 सितंबर। खाद्य विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत कुल 69 घरेलू गैस सिलेण्डर, 5 व्यवसायिक सिलेण्डर एवं गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त 4 मशीनें जब्त की गई।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी श्री मनीष भटनागर के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी डॉ निशा मुन्दडा व प्रवर्तन निरीक्षक डॉ कोमल सिंह सोलंकी की टीम ने फतेहपुरा आरके सर्कल स्थित लगभग 25 प्रतिष्ठानों में आकसमिक जांच कर घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक उपयोग एवं अवैद्यानिक भण्डारण करना पाये जाने पर 16 घरेलू गेस सिलेण्डर को जब्त किये। इसी प्रकार दूसरे जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह व विनोद परमार, प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र पाटीदार, कालूराम निनामा, अरविन्द गर्ग द्वारा मावली क्षेत्र में 7 घरेलू गेस सिलेंडर एवं गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त 1 मशीनें जब्त की गई।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए जिला कलक्टर उदयपुर अरविन्द पोसवाल द्वारा तहसीलवार जांच दल गठित किये गये थे। भटनागर ने बताया कि विभाग की ओर से घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!