जयपुर प्रस्थान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र

महज पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव व राष्ट्रीय चेतना का अनूठा स्थल है प्रताप गौरव केन्द्र -देवनानी
उदयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को जयपुर प्रस्थान करने से पूर्व प्रातः उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र पहुँचे। श्री देवनानी ने वीरता, पराक्रम, त्याग और देश भक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप के स्मारक को नमन कर श्रद्धा से पुष्पांजलि अर्पित की। श्री देवनानी ने कहा कि प्रताप गौरव केन्द्र महज पर्यटन स्थल ही नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीय चेतना का अनूठा केन्द्र भी है।
श्री देवनानी ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में प्रदेश और देश में इस केन्द्र ने राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे में स्थान बनाया है। यह गौरव केन्द्र हमारे लिए तीर्थ स्थल भी है। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप राष्ट्र के लिए प्रातः स्मरणीय है। राष्ट्र के गौरव है। भारतीय मानव जीवन के आदर्श महाराणा प्रताप के जीवन से युवाओं को देश भक्ति और त्याग का पाठ सीखना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने शिक्षा मंत्री काल के दौरान प्रदेश के विद्यालय शिक्षा में अकबर महान के अध्याय को हटवाकर प्रताप महान का नया अध्याय शामिल कराया था। उनके इस प्रभावशाली कदम और चुनौतीपूर्ण पहल से देश और प्रदेश के इतिहास में महाराणा प्रताप को गौरवशाली स्थान मिला।
उल्लेखनीय है कि वासुदेव देवनानी की इस प्रताप गौरव केन्द्र के निर्माण और इसकी परिकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्री देवनानी वीर शिरोमणी प्रताप समिति के प्रथम अध्यक्ष रहे है। वर्तमान में प्रताप गौरव केन्द्र समिति की कार्यकारिणी के सदस्य है। श्री देवनानी की अध्यक्षता में बनी समिति की दूरगामी सोच की परिकल्पना के अनुरूप ही यहां प्रताप स्मारक स्थल का निर्माण किया गया और इसके संचालन के लिए प्रताप गौरव केन्द्र समिति का गठन किया गया।

विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन की तिथि 21 जनवरी तक बढाई
उदयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के लिये चैनेलाईजिंग एजेंसी का कार्य किया जाता है। इन पांचो राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक बढा दी गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रार्थी जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो ऐसे राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकते है। सफाई कर्मचारी वर्ग एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय सीमा की बाध्यता नही है। ऋण लेने के इच्छुक पात्र आवेदक ई-मित्र पर या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर 8 जनवरी से
उदयपुर, 4 जनवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 28वां निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 8 जनवरी से शुरू होगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार किया जाएगा। इस हेतु औषधालय समय में पंजीयन किया जा रहा है। पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म एवं पंचकर्म विधाओ के द्वारा चिकित्सा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!