उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि और रोटरी क्लब उदयपुर मीरा के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष ब्यूटी सेशन का आयोजन एन.आई.सी.सी. मीरा नगर उदयपुर में किया गया।
कार्यक्रम में मेनिक्योर, पेडिक्योर और कोरियन हेयर स्पा जैसी सेवाओं पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रोटेरियन रश्मि बोहरा उपस्थित रही, जिन होने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य और संतुलन के महत्त्व पर अपने विचार साझा करें। यह कार्यक्रम सौंदर्य और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता बढ़ानें का उद्देश्य रखता है। डॉ. स्वीटी छाबड़ा, मधु सरीन, उर्मिला जैन, डॉ बलदीप कौर, आदि सदस्य उपस्थित थे।
रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि और रोटरी क्लब उदयपुर मीरा के सौजन्य से ब्यूटी सेशन का आयोजन
