बेसिक एजुकेशन एण्ड लिटरेसी प्रोजेक्ट सम्पन्न

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उद्यम ने स्कूली बच्चों के लिये बेसिक एजुकेशन एण्ड लिटरेसी प्रोजेक्ट के तहत द एफ्लक्स स्कॉलर पब्लिक स्कूल चिकलवास में नोट बुक और स्टेशनरी आइटम वितरित किए।
क्लब अध्यक्ष मेखला भौमिक ने बताया कि अइवेंट में, मेंबर दीपेश गुर्जर जी ने अपने पिता हरीश गुर्जर और परिवार के सदस्यों के इसके साथ-साथ हमारंे अन्य उद्यम सदस्यों अंजली सिंह, झुमुर चक्रवर्ती, हाशिम अली और मनीषा सिंह के साथ भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!