बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में दिखी रौनक

उदयपुर, 5 फरवरी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा ग्रामीण हॉट रेती स्टैंड के पास सबसिटी सेन्टर पर आयोजित बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सोमवार को खासी रौनक देखी गई। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले में मांगरोल से खादी के ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड शर्ट, पजामे, पेंट शर्ट कपडा, बेडशीट व कुशन कवर बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए एम्ब्रॉयडरी वर्क की लहंगा, चुन्नी, साडी, सलवार सूट, कुर्ती, टॉप, विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। वहीं लकड़ी के खिलौने, मार्बल व मेटल आर्ट के सामान, मार्बल व वुडन हैण्डीक्राफ्ट के पोर्टेबल मंदिर, जूट बैग्ज, कशीदाकारी के बैग्स, वुड कार्विग, चम्मच कटिंग वर्क, पेंटिग, लाईव पेंटिग, हैगिंग एवं वुडन मीनाकारी के आर्टिकल खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं। यह मेला 12 फरवरी तक 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क चलेगा।

डीएलसीसी की बैठक आज
उदयपुर 5 फरवरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम“ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 को
उदयपुर, 5 फरवरी। उद्योगों से संबंधित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 फरवरी को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!