बार एसोसिएशन उदयपुर एपीएल 2025 में सेठ जी 11 हुई विजय

उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर के 4 दिवसीय एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025 के तहत 6 मार्च को ओपनिंग सेरिमनी ट्रॉफी आवरण का कार्यक्रम किया गया उसके बाद 7 से 9 मार्च त मुकाबले खेले गए। बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला गया उक्त फाइनल मुकाबले में सेठ जी 11 वर्सेस नारायण 11 के बीच खेला गया जिसमें सेठ जी 11 विजय रही। फाइनल मुकाबले में चेतन चौधरी कप्तान द्वारा 39 रन नाबाद बनाएं और 4 विकेट लेते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे । एपीएल 2025 के बेस्ट बॉलर घनश्याम सिंह देवड़ा, बेस्ट बेस्टमैन चेतन चौधरी, बेस्ट फील्डर देवेंद्र सिंह झाला, बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चेतन चौधरी रहे।

बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने अपने अध्यक्षीय स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025 एडवोकेट प्रीमियर लीग 2017 से आरंभ हुई जिस समय वह महासचिव थे उसके पश्चात यह निरंतर हर वर्ष आयोजित की जा रही है इस बार भी आयोजित की गई जिसमें बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की 10 टीम बनाई गई। उक्त 10 टीमों के 10 मेंटर रहे जिसमें सेठ जी 11 के कमलेश जी दाणी, नारायणम 11 के राम लाल जाट, देवड़ा 11 के उदय सिंह देवड़ा, शिव 11 के शिवकुमार उपाध्याय, मोगरा 11 के राकेश मोगरा, साहू 11 के हेमेंद्र साहू , रुद्र 11 के भूपेंद्र सिंह चुंडावत, एकलिंग नाथ 11 के सतीश मीणा, ओस्तवाल 11 के राहुल ओस्तवाल, नाहर 11 के गजेंद्र नाहर, ने टीम लेते हुए एपीएल में सहयोग किया, साथ ही सहयोगकर्ता में मरुधर मिनरल्स के अनिल जी पुनमिया, निर्मल कुमार पंडित, मनोहर सिंह टॉक, ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। उक्त एडवोकेट प्रीमियर लीग के संयोजक महेंद्र कुमार नागदा पूर्व अध्यक्ष एवं बजरंग प्रसाद शर्मा सहसंयोजक रहे।

पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार नागदा और एपीएल 2025 के संयोजक ने भी अपने उद्बोधन में एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025 के सफल आयोजन करवाने वाली समस्त टीम वालों का आभार व्यक्त किया और उक्त एपीएल 2025 पर प्रकाश डाला।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार जी दवे वाणिज्यिक न्यायाधीश उदयपुर, मोटर दुर्घटना अधिकरण के न्यायाधीश भवानी शंकर पांड्या, जिला कलक्टर नमित मेहता, जनार्दन राय विद्यापीठ के वाइस चांसलर श्री एस एस सारंगदेवोत, ए डी आर सचिव कुलदीप जी शर्मा, अपर जिला सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 3 प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह हिरण रहे।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष देवीलाल जाट सचिव अभिषेक कोठारी वित्त सचिव राजकुमार शर्मा पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी सहवत सदस्य घनश्याम सिंह चौहान सुनील दत्त शुक्ला नवीन वसीटा मदन पटेल दशरथ सिंह राजपुरोहित, के साथ कई पूर्व अध्यक्ष महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता एवं महिला अधिवक्ता की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा ने किया तथा धन्यवाद की रस्म महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने निभाई, समस्त अतिथियो, विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो प्रदान कर कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!