बार एसोसिएशन ने मनाया सविंधान दिवस

उदयपुर, 5 दिसंबर : बार एसोसिएशन उदयपुर एवं अधिवक्ता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस और अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। बार एसोसिएशन उदयपुर सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।

मंच पर न्यायमूर्ति ज्ञान प्रकाश गुप्ता के अलावा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष श्रीमाली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वरिष्ठ अधिवक्ता वंदना उदावत और पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल जैन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति गुप्ता ने संविधान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने संविधान के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसके सही उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने संविधान से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे और अधिवक्ताओं को इसकी जानकारी को बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा, जिससे उपस्थित सभी व्यक्तियों को संविधान और कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने में मदद मिली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!