फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को रेलमगरा तहसील के बामणियाँ कलां गांव स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में आयोजित की गयी।
बैठक में समाज के फतहनगर में सम्पन्न प्रथम सामूहिक विवाह के आय-व्यय का ब्यौरा संस्थान अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया। समाज के कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। कपासन तहसील स्थित शनि महाराज आली में सराय के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा अधूरा कार्य पूरा करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। चारभुजानाथ मंदिर बामणिया के पुजारियों को 81 हजार की राशि का चेक समाजजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। बैठक में मेवाड़-मालवा से बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।