बामणिया बंजारा समाज सामूहिक विवाह : विवाह समिति का किया गठन, तैयारियों को लेकर किया मंथन,  6 मई को कपासन में होगा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

फतहनगर। बामणिया बंजारा, समाज मेवाड/ मालवा / ऊपरमाल का द्वितीय सामूहिक विवाह आगामी 6 मई को चितौड़‌गढ़ जिले के कपासन में होगा। कार्यक्रम को लेकर क‌पासन हाइवे स्थित माँ भगवती के मंदिर, प्रांगण में समाज‌जनों की एक बैठक का आयोजन बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर समाजजनों के बीच व्यापक चर्चा की गयी। सामूहिक विवाह के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी समाजजनों की सहमति से सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया।
भूपालसागर निवासी रमेश कच्छावा को सामूहिक विवाह समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा सोहन लाल चावडा (हाफाखेड़ी) व गोपाल गरासिया आक्या – कार्यक्रम संयोजक, डॉ. रामू कच्छावा (कुकडेश्वर), दल्लीचंद कच्छावा (टांडा), शिवराज बैंश (डाबी), मांगू चंदेल (हाफाखेड़ी) व जगदीश दायमा (कपासन) – उपाध्यक्ष, रामलाल गौड़ (भूपाल सागर)- सचिव, वैभव दायमा (कपासन) – सहसचिव, भैरूलाल चंदेल (कपासन)- कोषाध्यक्ष, भगवती लाल कच्छावा (धरियावद), हेमराज गौड़ (ओडुन्द) – सह कोषाध्यक्ष, गोपाल गरासिया, रुपलाल दायमा, सोहन कच्छावा, दीपक दायमा, माधु कच्छावा, नंदलाल कच्छावा-प्रचार मंत्री बनाए गए। भंवरी देवी को महिला मंडल अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा धन संग्रह कमेटी, संरक्षक, सलाहकार, सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों का मनोनयन किया गया। बैठक में बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों सहित मेवाड़ एवं मालवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाजजन मौजूद थे। विवाह समिति के पदाधिकारियों का समाजजनों ने उपरना ओढा कर स्वागत किया। संचालन राजमल दायमा ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!