इस्काॅन मे आज होगा बालकृष्ण का जन्मोत्सव

सजेगे झांकिया-छप्पन भोग, होगी नृत्य नाटिकाऐं
भगवान भक्तो की रक्षा करने प्रकट होते- श्यामानन्द गौर
हरे कृष्ण महामंत्र से गूंजेगा उदयपुर
उदयपुर ,गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर भगवान बालकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए लगभग सज धज कर तैयार हो गया है। रविवार को भी भक्तो का मंगला आरती से ही आना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा।इधर इस्काॅन ब्रह्मचारी वैष्णव सेवको ने कमर कस ली है।मन्दिर के बाहर पूजा-पाठ ग्रंथादि सामग्री की दुकाने सजने लगी है।जंहा जन्माष्टमी पर न्यूनतम दर पर उपलब्ध रहेगी।माताऐ बालिकाऐ फूलो की मालाऐं रंगोली बन्दनवार बनाने मे व्यस्त रही, तो पुरुष प्रसाद बनाने मे जुटे रहे। वैष्णव जन पाण्डाल मचं को अन्तिम रूप दे रहे है।अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि सोमवार को प्रात:चार बजे से रात साढ़े बारह बजे तक मन्दिर खुला रहेगा।मन्दिर के बाहर मुख्य मंच पर कृष्ण कथा प्रवचन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाअभिषेक तथा आरती आदि होगें रविवार को पूने महाराष्ट्र से पधारे श्यामा नन्द गौर प्रभु ने श्री कृष्ण जन्म का सुन्दर चित्रण करते बताया कि भगवान का मूल उद्देश्य दुष्टो का नाश करना नही अपितु भक्तो की रक्षा करने को जन्म लेते है।उदयपुर की प्रशंसा करते कहा कि यहाँ के भक्त बहुत भाग्यशाली है जो शुद्ध मन से कथा सुनते सभी कार्य पवित्रता मर्यादा से करते है। पार्किंग साँवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी रोड तथा दो पहिया वाहन गंगूकुण्ड गेट आयड रोड पर कर सकेंगे। भक्तो से आग्रह है की एक जगह मचं के पास तथा प्रसाद लाईन मे भीड एकत्र नही करे। लाईन से दर्शन करे भीड होने पर थोड़ी देर बैठ कर कीर्तन भजन सुने,फिर दर्शन कर प्रसाद लेवे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!