झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घण्टों में खुलासा

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण, वारदात में प्रयुक्त धारदार कुल्हाड़ी सहित आरोपी गिरफ्तार
* आरोपी की पत्नी के साथ थे मृतक के अवैध संबंध, काफी समय से कर रहा था हत्या की प्लानिंग

जयपुर 11 अप्रैल। झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी मोहनलाल बैरागी पुत्र बापू लाल (55) निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर आरोपी ने 8 अप्रैल की शाम दिन्याखेड़ी थाना रटलाई निवासी रामबाबू मीणा की हत्या कर दी थी।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि घटना के सम्बंध में मृतक रामबाबू के पुत्र लोकेश मीणा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। जिसके अनुसार उसके पिता रामबाबू मीणा 8 अप्रैल की शाम करीब 6:30 बजे बाइक लेकर घर से निकले थे। दूसरे दिन उन्हें राजपुरा गांव में छीतर मल लोढ़ा के बाड़े के सामने रास्ते में उसके पिता अचेत अवस्था मे मिले थे
जिनके सिर में धारदार गंभीर चोट व कमर व पीठ तथा पैर में गहरी चोट आई हुई थी और खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इस सूचना पर एसपी तोमर, एएसपी चिरंजी लाल मीणा, सीओ हर्षराज सिंह खरेडा एवं एसएचओ रामेश्वर प्रसाद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मोबाईल फांरेसिक युनिट ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मृतक रामबाबू पुत्र मीणा का मेडिकल बोर्ड का पोस्टमार्टम करा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सोपा गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी तोमर द्वारा वारदात का खुलासा करने के लिये अलग-अलग टीमो का गठन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टीम ने आसपास पूछताछ की तो किसी ने भी रामबाबू पर हमला होते हुए नहीं देखा था। आसूचना संकलन में मृतक रामबाबू का गांव राजपुरा में मोहनलाल बैरागी की पत्नि से प्रेम संबंध की जानकारी टीम को मिली।

यह भी जानकारी हासिल हुई कि पूर्व में भी मोहनलाल व मृतक रामबाबू मीणा के बीच पत्नि से फोन पर बात नहीं करने के लिये कहासुनी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के घर जाकर देखा तो वह फरार हो चुका था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 इनाम रखा गया। जिसे शुक्रवार को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार कुल्हाडी बरामद कर ली गई है। मामले में अग्रिम अनुसंधान सीओ हर्षराजसिंह खरेडा द्वारा किया जा रहा है।

मृतक रामबाबू मीणा का आरोपी की पत्नि से प्रेम प्रसंग होने के कारण वह 15-20 दिन पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर रहा था। घटना के रोज जब रामबाबू राजपुरा गांव आया तो मोहन बैरागी ने धारदार कुल्हाडी से सिर, पैर, हाथ और गर्दन पर वार कर रामबाबू की निर्मम हत्या कर दी।

आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल गोवर्धन लाल एवं कांस्टेबल शिवलाल की विशेष भूमिका रही। टीम में एएसआई ब्रजराज सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, हेमंत कुमार, नागेश, रोशन सिंह एवं साइबर सेल से एएसआई राजेश कुमार शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!