पिछले 14 वर्षों से बजरंग सेना मेवाड़ की तरफ से हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा आयोजित की जा रही ,जो कि इस वर्ष भी 22 अप्रैल सोमवार को पूर्व संध्या पर रहेगी, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि यह यात्रा बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय टाउन हॉल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः कार्यालय पर संपन्न होगी, जहां पर प्रसादी का आयोजन होगा , ईस कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि रामनवमी से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक साप्ताहिक कार्यक्रम चलेंगे,
बैठक में करणवीर सिंह राठौड ,सुनील कालरा ,शिव सिंह सोलंकी, एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, एडवोकेट निर्मल पंडित, पुखराज सिंह राजपुरोहित, नाथूलाल सेन, जितेंद्र जैन, राहुल जैन, रंजीत खोखर, सोनू साधवानी,बसंती वैष्णव, कंचन राजपूत, वीणा राजगुरु, गीता पालीवाल, ऋषभ सिंह गहलोत, मदन सालवी, हरीश भाटिया, गोविंद सिंह राजपूत, दीपक मेनारिया, शंकर लाल माली, सुरेश टहलरामानी, शंकर लाल पंवार ,गिरिराज भावसार, कुसुम लता सुहालका, मांगीलाल प्रजापत, सुरेश मेनारिया, कैलाश डांगी, ईश्वर राजपुरोहित ,कालू लाल पानेरी, सुरेश खुराना, सीता सालवी आदि प्रमुख उपस्थित थे