बजरंग सेना मेवाड़ की हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा 11 अप्रैल को

उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक श्री झूलेलाल भवन में संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख कार्यकारी के निर्णय अनुसार कार्यक्रम तय किया गए, प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल, शुक्रवार को बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय नगर निगम हेल्पलाइन शक्ति नगर से दोपहर 3 बजे यात्रा प्रारंभ होगी, जो की विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय पहुंचेगी, जिसके अंतर्गत सप्त दिवसीय कार्यक्रम तय किए गए,
जिसमे  5 अप्रैल को प्रभु श्री राम का पोस्टर विमोचन आलोक स्कूल सेक्टर 11,
6 अप्रैल रविवार को रक्तदान शिविर जगत में,
7 अप्रैल को पवन पुत्र पिछोला आरती उत्सव गंगौर घाट पर,
8 अप्रैल मंगलवार को सुंदरकांड पाठ श्री ओम बन्ना मंदिर बलीचा धाम पर,
9 अप्रैल बुधवार आमंत्रण यात्रा,
10 अप्रैल गुरुवार अमृतम जलम बावड़ी सफाई कार्यक्रम सर्व ऋतु विलास पर, कार्यक्रम होंगे,
बैठक में बजरंग सेना मेवाड़ के करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, पुखराज सिंह राजपुरोहित, शिव सिंह सोलंकी ,मुकेश सिंह रावत, जितेंद्र जैन, राहुल जैन ,सुरेश जी मेनारिया ,हरीश भाटिया हेमंत सालवी ,कंचन कुंवर राजपूत ,ऋषभ सिंह गहलोत, दिलीप छतवानी, मधु सोनी, नाथु लाल सेन, शंकर लाल माली, बसंती वैष्णव, सुरेश टहलरमानी ,सुरेश चौहान , गोविंद सिंह चौहान, अनिल जैन,सुमन जैन, रानी भाटिया, मदन सालवी,  वीणा राजगुरु ,कालू लाल पानेरी सहित उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!